प्रिय दोस्तो !
आज 31 दिसंबर है यानि जाते हुए साल का आख़िरी दिन… आज हमें इसे विदा करना है, अलविदा कहना है… और नये साल 2011 को खुशामदीद कहना है… उसका स्वागत करना है… वर्ष 2010 जैसा भी रहा, इसने हमें जो कुछ भी दिया, उसे हमने स्वीकार किया। चाहे वे सुख भरे दिन थे अथवा दुख-तकलीफ़ों से भरे दिन… चाहे सपनों का टूटना था या हमारे भीतर नई आशाओं का बीजारोपण… जो कुछ भी इस जाते वर्ष में हमने पाया या खोया, उसका हमें इस विदायगी के समय कोई शिकवा-गिला नहीं करना है और इसे खुशी-खुशी विदा करना है… इसे अलविदा कहना है। जो कमियाँ- खामियाँ रह गईं, जो कार्य अधूरे रह गए, उन्हें नए साल में पूरा करना है। आओ इस नव वर्ष 2011 का हम इस विश्वास के साथ भरपूर स्वागत करें कि इस नये साल में हमारे अन्दर की सारी कालिमाएं खत्म होंगी… घृणा- द्वेष और नफ़रत की बीज नष्ट होंगे, हमारे दिलों में प्रेम और सोहार्द के सोते फूटेंगे… नकारात्मक्ता को छोड़ सकारात्मकता को अपनाएँगे…अपने चारों ओर खुशहाली का वातावरण सिरजेंगे… अपने लिए ही नहीं ,ओरों के लिए भी जीना सीखेंगे… जो असहाय हैं, निर्बल हैं, गरीब हैं, उनके लिए सम्बल बनेंगे… मानवता के विरोध में जो शक्तियाँ खड़ी हैं, उनका मिलजुल कर मुकाबला करेंगे… विश्व का हर प्राणी अपने अपने मोर्चे पर शांति और बंधुत्व की स्थापना में अपना योगदान देगा… अपने समाज, देश और विश्व को और बेहतर बनाएंगे…
आप सबको नववर्ष 2011 की मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ… यह नया साल आपके लिए सुखमय हो, मंगलमय हो, सुख-समृद्धियों से भरा हो…
सुभाष नीरव
आज 31 दिसंबर है यानि जाते हुए साल का आख़िरी दिन… आज हमें इसे विदा करना है, अलविदा कहना है… और नये साल 2011 को खुशामदीद कहना है… उसका स्वागत करना है… वर्ष 2010 जैसा भी रहा, इसने हमें जो कुछ भी दिया, उसे हमने स्वीकार किया। चाहे वे सुख भरे दिन थे अथवा दुख-तकलीफ़ों से भरे दिन… चाहे सपनों का टूटना था या हमारे भीतर नई आशाओं का बीजारोपण… जो कुछ भी इस जाते वर्ष में हमने पाया या खोया, उसका हमें इस विदायगी के समय कोई शिकवा-गिला नहीं करना है और इसे खुशी-खुशी विदा करना है… इसे अलविदा कहना है। जो कमियाँ- खामियाँ रह गईं, जो कार्य अधूरे रह गए, उन्हें नए साल में पूरा करना है। आओ इस नव वर्ष 2011 का हम इस विश्वास के साथ भरपूर स्वागत करें कि इस नये साल में हमारे अन्दर की सारी कालिमाएं खत्म होंगी… घृणा- द्वेष और नफ़रत की बीज नष्ट होंगे, हमारे दिलों में प्रेम और सोहार्द के सोते फूटेंगे… नकारात्मक्ता को छोड़ सकारात्मकता को अपनाएँगे…अपने चारों ओर खुशहाली का वातावरण सिरजेंगे… अपने लिए ही नहीं ,ओरों के लिए भी जीना सीखेंगे… जो असहाय हैं, निर्बल हैं, गरीब हैं, उनके लिए सम्बल बनेंगे… मानवता के विरोध में जो शक्तियाँ खड़ी हैं, उनका मिलजुल कर मुकाबला करेंगे… विश्व का हर प्राणी अपने अपने मोर्चे पर शांति और बंधुत्व की स्थापना में अपना योगदान देगा… अपने समाज, देश और विश्व को और बेहतर बनाएंगे…
आप सबको नववर्ष 2011 की मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ… यह नया साल आपके लिए सुखमय हो, मंगलमय हो, सुख-समृद्धियों से भरा हो…
सुभाष नीरव
18 टिप्पणियां:
आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की मंगल कामनाएं।
नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक शुभकामना ! हिंदी ब्लॉग जगत आपसे समृद्ध हो यही कामना है मेरी.. सादर अरुण
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना!
Nayaa saal aap sab ke liye aanand -
bharaa ho .
तुम्हारे व्यक्त विचार न केवल विचारणीय हैं बल्कि अनुकरणीय भी हैं. सच में यदि हम अपने अतिरिक्त दूसरों के लिए भी जीना और सोचना प्रारंभ कर दें तो संसार में सुख-शांति की बात अकल्पनीय नहीं होगी.
नववर्ष तुम्हारे, भाभी जी, एवं बच्चों के लिए सुख,शांति और समृद्धिकारी हो यही कामना है.
चन्देल
नव वर्ष 2011 की अनेक शुभकामनाएं ! यह नव वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता प्रदान करे ।
आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
नव वर्ष की हार्दिक मंगल कामनाएं
गहन भावों की खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
तय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
नए साल के स्वागत और विगत वर्ष की विदा का जो सन्देश तुमने दिया है वह निसंदेह स्वीकार्य है., बिना अपने भीतर की कालिमा को मिटाए, सरात्मक हुआ ही नहीं जा सकता और बिना सकारात्मक हुए, सृजन तो क्या, ध्वंस और ध्वंसकारी तत्वों की पहचान भी संभव नहीं है, उनको पराजित करना तो दूर की बात है.
विश्वास है कि तुम्हारी कलम इस दिशा में उजाला फैलाती रहेगी.
अशोक गुप्ता
मोबाईल 9871187875
नव वर्ष की हार्दिक मंगल कामनाएं...
नया साल आपके लिए खुशियाँ लायें
बहुत खूबसूरत विचार. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
नीला प्रसाद
ईश्वर आपके शुभ की कामना को सार्थकता दें...
-
सपरिवार आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.
नव वर्ष २०११ और एक प्रार्थना
नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक शुभकामना ! हिंदी ब्लॉग जगत आपसे समृद्ध हो यही कामना है
सादर
आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की मंगल कामनाएं।
काश ! नया साल हम सभी की इच्छाएँ पूरी कर दे...। मेरी शुभकामना और बधाई...।
सुभाष जी , मुआफी तो मुझे मांगनी चाहिए कि मैं मुद्दतों बाद आपके ब्लॉग पर आई हूँ ,आपकी दुआएं तो अमूमन मिलती ही रहती हैं ;
किस -किस बात के लिए आपका शुक्रिया अदा करूँ ?
नए साल की शुभकामनाओं का ?
मेरी पोस्ट पर राय देने का ?
या स्वास्थ्य के लिए दुआएं देने का ?
शुक्रिया ,शुक्रिया ,शुक्रिया .....
आपकी ''परिंदे ''कविता की अंतिम चार पंक्तियाँ बेहद पसंद आयीं .
और हाँ ..मैं अस काफ़ी ठीक हूँ ..ज़िन्दगी है तो हादसे भी हैं ......पर अपनों की दुआएं बहुत काम आती हैं .thanx
एक टिप्पणी भेजें