दो कविताएँ/ सुभाष नीरव
ठोकरें
पहली ठोकर
उसके क्रोध का कारण बनी।
दूसरी ने
उसमें खीझ पैदा की।
तीसरी ठोकर ने
किया उसे सचेत।
चौथी ने भरा
आत्म-विश्वास
उसके भीतर।
अब नहीं करता
वह परवाह
ठोकरों की !
0
रास्ते
बने बनाये रास्ते
ले गए हमको
अपनी ही तयशुदा
मंज़िल पर।
रास्ते जो
हमने बनाये
उन्हें हम ले गए
अपनी मनचाही
मंज़िल पर।
00
(कविता संग्रह “
रोशनी की लकीर” में संग्रहित)